सड़क के एक छोर से
दूसरे छोर तक जाते हैं
फिर लौट आते हैं
किधर जाना है
समझ नहीं पाते हैं
मरुस्थल में जल कहाँ !
हमें भी पता है
फिर भी गाहे वगाहे
मृगतृष्णा के शिकार
हो ही जाते हैं।
इधर उधर भटक कर
आखिर देर सबेर
फिर स्वयं को पूर्व स्थिति में पाते हैं
पछताते हैं
फिर प्रारब्ध मानकर
खुद को बहलाते हैं
पुनः आशा, आस्था और
विश्वास जुटाते हैं।
किसी तरह रात बिताते हैं
नए सूरज के इंतजार में
कि सुबह होने में थोड़ी देर है
यह सोचकर
राहत सी पाते हैं।
आज भी
देर है
मगर
अंधेर नहीं।
-डा० एम०पी० सिंह
सहायक प्रोफेसर
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय
वीसलपुर
दूसरे छोर तक जाते हैं
फिर लौट आते हैं
किधर जाना है
समझ नहीं पाते हैं
मरुस्थल में जल कहाँ !
हमें भी पता है
फिर भी गाहे वगाहे
मृगतृष्णा के शिकार
हो ही जाते हैं।
इधर उधर भटक कर
आखिर देर सबेर
फिर स्वयं को पूर्व स्थिति में पाते हैं
पछताते हैं
फिर प्रारब्ध मानकर
खुद को बहलाते हैं
पुनः आशा, आस्था और
विश्वास जुटाते हैं।
किसी तरह रात बिताते हैं
नए सूरज के इंतजार में
कि सुबह होने में थोड़ी देर है
यह सोचकर
राहत सी पाते हैं।
आज भी
देर है
मगर
अंधेर नहीं।
-डा० एम०पी० सिंह
सहायक प्रोफेसर
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय
वीसलपुर
No comments:
Post a Comment