10 January 2011

विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर

आज विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर सभी हिन्दी प्रेमियों को हार्दिक वधाई। आकाशवाणी दिल्ली द्वारा विश्व हिन्दी दिवस के शुभ अवसर पर कविता के सात रंग कार्यक्रम के अन्तर्गत कवि सम्मेलन का प्रसारण आज दिनांक १० जनवरी २०११ को दिल्ली के इन्द्रप्रस्थ चैनल पर रात्रि १० बजे (भारतीय समयानुसार) किया जा रहा है। हिन्दी कविता प्रेमी कविगोष्ठी का आनन्द ले सकते हैं। आपकी प्रतिक्रियाओं की प्रतीक्षा रहेगी।




इस अवसर पर इस कविता का भी आनन्द लीजिए।
- डा० जगदीश व्योम

*****************

माँ भारती के भाल की शृंगार है हिन्दी
हिन्दोस्ताँ के बाग की बहार है हिन्दी ।


घुट्टी के साथ घोल कर माँ ने पिलाई थी
स्वर फूट पड़ रहा वही मल्हार है हिन्दी ।


तुलसी कबीर सूर औ रसखान के लिए
ब्रह्मा के कमण्डल से बही धार है हिन्दी ।


सिद्धान्तों की बात से न होएगा भला
अपनाओगे नहीं अगर व्यवहार में हिन्दी ।


मनने लगा है विश्व हिन्दी दिवस विश्व में
सम्पूर्ण विश्व के लिए उपहार है हिन्दी ।


- डा० जगदीश व्योम

No comments: