04 May 2008

हाइकु-2009 हेतु रचनाएँ आमंत्रित


’हाइकु-1989‘ व ’हाइकु-1999‘ नामक चर्चित संकलनों के बाद हाइकु की हिन्दी में प्रथम चर्चा के स्वर्ण जयन्ती वर्ष 2009 में प्रकाशन हेतु प्रस्तावित हाइकु-2009 में सम्मिलित किए जाने हेतु विचारार्थ देश-विदेश के हिन्दी हाइकुकारों से हाइकु रचनाएँ सादर आमन्त्रित हैं। संकलन हेतु निम्न-शर्तें लागू होंगी -


१. हाइकु-1989 व हाइकु-1999 में शामिल रचनाकार इसमें शामिल नहीं होंगे।


२. संकलन में शामिल होने का एक मात्र आधार रचना की गुणवत्ता होगा।


३. प्रत्येक रचनाकार अपने कम से कम 25 प्रतिनिधि हाइकु परिचय व चित्र सहित भेजें।


४. स्वीकृति अथवा अस्वीकृति की सूचना के लिए पता लिखा पोस्टकार्ड या टिकिट लगा लिफाफा भी अवश्य संलग्न करें।


५. रचना भेजने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर 2008 होगी।


ईमेल से हाइकु भेजने के लिए पता-
jagdishvyom@gmail.com


डाक से भेजने के लिए-
कमलेश भट्ट कमल
सम्पादक
हाइकु-2009
के.एल.-154, कविनगर, गाजियाबाद (उ.प्र.)
मोबा. 09968296694

No comments: