14 August 2006

अगस्त - 2006

मध्य प्रदेश स्थित भोपाल के पास भीम वेटिका में आदि मानव द्वारा बनाए गए शैल चित्रों की एक झलक ----------

भीम वेटिका की गुफा से ये चित्र मैंने अपने मित्र श्री राकेश कुमार के सहयोग से लिए हैं। .........होशंगाबाद में आदमगढ़ की पहाड़ियों में उकेरे गए आदि मानव द्वारा शैल चित्र ऐतिहासिक महत्व के हैं जो कि भीम वेटिका के शैल चित्रों से भी पहले के हैं ........उन चित्रों को भी शीघ्र ही यहाँ प्रस्तुत करूँगा ।


( डॉ॰ जगदीश व्योम )



4 comments:

Anonymous said...

ना देखी हुई चित्रें दिखाने के लिऐ धन्यवाद

Sunil Deepak said...

मुझे गुफाओं में बने आदिमकाल के भित्ती त्रों में बहुत दिलचस्पी है और कुछ साल पहले भीम वेटिका के बारे में पढ़ने का मौका मिला था, तबसे वहाँ जाने के सपने देखता हूँ. शायद इस साल दिसम्बर में मौका मिलेगा. इन तस्वीरों के लिए बहुत धन्यवाद.

रवि रतलामी said...

धन्यवाद. ये चित्र किसके द्वारा लिए गए हैं?

Udan Tashtari said...

बढियां कृतियां हैं, अच्छी लगी.धन्यवाद.
-समीर लाल